Mango Park: विश्व के करीब 40 देशों के आम एक बगीचे में, नरसिंहपुर का फ्रूट स्वीट पार्क दे रहा तंदुरुस्ती का संदेश

Mango Park in MP: मध्य प्रदेश के कृषि प्रधान नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के किसान हमेशा से अपने नवाचार के लिए जाने जाते रहे हैं. इसी नवाचार ने गोटेगांव तहसील के भडरी गांव के रहने वाले गोविंद पटेल को एक नई पहचान दिलाई है. दरअसल, गोविंद के फल खाने के शौक ने उन्हें अपने खेतों में कई तरह के देसी और विदेशी आम लगाने के लिए प्रेरित कर दिया. इसी प्रेरणा ने पहले देसी आमों का एक बगीचा (Special Mango Park) बना डाला और जब देसी आमों के नवाचार ने इन्हें सफल कर दिया, तो ये बढ़ चले विदेश के कई मशहूर और महंगे आमों को उगाने की ओर… अब इनके विदेशी मैंगो पार्क में कई देशों के आम के पौधे हैं, जिनकी लताओं में उन देशों की खुशबू महकने लगी है.

नरसिंहपुर में आम का बनाया खास पार्क

नरसिंहपुर में आम का बनाया खास पार्क

आम के साथ कई अन्य फलों को दी जगह

आम की हर किस्म को उगाने के बाद गोविंद ने अपने फ्रूट पार्क में कई तरह के और फल जैसे संतरा, सेव, लीची, जामुन, अंगूर और चीकू की खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं. वहीं, मसाले के लिए लौंग, हींग के भी कई उन्नत पौधे और ड्राय फ्रूट्स में बादाम और पिस्ता को भी इन्होंने अपने फ्रूट पार्क में लगाया है.

ये भी पढ़ें :- Nilgiri Tree Smuggling: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कर रहे थे नीलगिरी पेड़ों की तस्करी, वन विभाग ने जब्त किए चार ट्रक

दो लाख रुपये किलो बिकने वाली भी आम

देसी के साथ गोविंद ने अपने विदेशी आम पार्क में कई देशों के आम लगाए हैं. इस विदेशी आमों की फसल के लिए बाकायदा खेत में ही एक तालाब बनाया गया है, जिसे बहुत ही खूबसूरती के साथ संजोया गया है. उद्देश्य साफ है कि पानी का सदुपयोग हो, भू-जल स्तर हमेशा रिचार्ज रहे और समय-समय पर खेती के लिए लगने वाले पानी का यहां से उपयोग किया जा सके.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *