Blog

  • DSP Transfers in MP: मध्य प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 53 डीएसपी का हुआ ट्रांसफर

    Madhya Pradesh DSP Transfers: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को 53 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षकों) का तबादला किया है. लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश गृह विभाग ने अधिकारियों की सूची जारी की है. ट्रांसफर के बाद 53 DSP इधर से उधर हो गए हैं. बता दें कि लंबे अर्से से कई अधिकारी एक ही जगह पर तैनात थे. भोपाल और इंदौर के मैदानी अमले को संभालने वालों के भी नाम तबादला सूची में शामिल हैं.

    भोपाल के पुलिस मुख्यालय में तैनात उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा चतुर्वेदी को सुलेमानाबाद में अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है. शहडोल जिले के एसडीओपी धनपुरी को भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.

    यहां देखें लिस्ट

    Latest and Breaking News on NDTV
    Latest and Breaking News on NDTV
    Latest and Breaking News on NDTV
  • Mango Park: विश्व के करीब 40 देशों के आम एक बगीचे में, नरसिंहपुर का फ्रूट स्वीट पार्क दे रहा तंदुरुस्ती का संदेश

    Mango Park in MP: मध्य प्रदेश के कृषि प्रधान नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के किसान हमेशा से अपने नवाचार के लिए जाने जाते रहे हैं. इसी नवाचार ने गोटेगांव तहसील के भडरी गांव के रहने वाले गोविंद पटेल को एक नई पहचान दिलाई है. दरअसल, गोविंद के फल खाने के शौक ने उन्हें अपने खेतों में कई तरह के देसी और विदेशी आम लगाने के लिए प्रेरित कर दिया. इसी प्रेरणा ने पहले देसी आमों का एक बगीचा (Special Mango Park) बना डाला और जब देसी आमों के नवाचार ने इन्हें सफल कर दिया, तो ये बढ़ चले विदेश के कई मशहूर और महंगे आमों को उगाने की ओर… अब इनके विदेशी मैंगो पार्क में कई देशों के आम के पौधे हैं, जिनकी लताओं में उन देशों की खुशबू महकने लगी है.

    नरसिंहपुर में आम का बनाया खास पार्क

    नरसिंहपुर में आम का बनाया खास पार्क

    आम के साथ कई अन्य फलों को दी जगह

    आम की हर किस्म को उगाने के बाद गोविंद ने अपने फ्रूट पार्क में कई तरह के और फल जैसे संतरा, सेव, लीची, जामुन, अंगूर और चीकू की खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं. वहीं, मसाले के लिए लौंग, हींग के भी कई उन्नत पौधे और ड्राय फ्रूट्स में बादाम और पिस्ता को भी इन्होंने अपने फ्रूट पार्क में लगाया है.

    ये भी पढ़ें :- Nilgiri Tree Smuggling: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कर रहे थे नीलगिरी पेड़ों की तस्करी, वन विभाग ने जब्त किए चार ट्रक

    दो लाख रुपये किलो बिकने वाली भी आम

    देसी के साथ गोविंद ने अपने विदेशी आम पार्क में कई देशों के आम लगाए हैं. इस विदेशी आमों की फसल के लिए बाकायदा खेत में ही एक तालाब बनाया गया है, जिसे बहुत ही खूबसूरती के साथ संजोया गया है. उद्देश्य साफ है कि पानी का सदुपयोग हो, भू-जल स्तर हमेशा रिचार्ज रहे और समय-समय पर खेती के लिए लगने वाले पानी का यहां से उपयोग किया जा सके.

  • उज्जैन का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद है बीमार, 6 लिफ्ट पड़ी हैं बंद, प्रसूता वार्ड में पंखे भी नहीं

    उज्जैन का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद है बीमार, 6 लिफ्ट पड़ी हैं बंद, प्रसूता वार्ड में पंखे भी नहीं

    उज्जैन के चरक भवन अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार है. अस्पताल के दावे और हकीकत में काफी अंतर है. शिशु वार्ड के पास सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे तीन माह से बदबू फैली हुई है.

    Read Time:3 mins

    Share

    उज्जैन का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद है बीमार, 6 लिफ्ट पड़ी हैं बंद, प्रसूता वार्ड में पंखे भी नहीं

    Ujjain Govt Hospital: उज्जैन के चरक भवन में स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अधिकारी उच्च श्रेणी की सुवधाएं देने का दावा तो करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां होती है. एनडीटीवी की टीम ने मंगलवार सुबह पड़ताल की तो जो हालात नजर आए, उससे अस्पताल खुद बीमार नजर आता है.

    आगर रोड पर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल चरक भवन है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस छह मंजिला अस्पताल में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में डॉक्टर, कर्मचार और अधिकारी तैनात हैं. अस्पताल में पड़ताल की तो अव्यवस्थाओं का अंबार नजर आया.

    Latest and Breaking News on NDTV

    शिशु वार्ड के पास बह रहा सीवर

    अस्पताल के बेसमेंट में पार्किंग में बाहरी लोगों की गाड़ियां पार्क होने की जानकारी मिली तो इमरजेंसी और शिशु वार्ड के पास सीवर का पानी सड़क पर बहता दिखा. पता चला सीवरेज के कारण तीन माह से बदबू फैली हुई है. मरीजों की सुविधा के लिए लगीं 10 में से 6 लिफ्ट कई महीनों से बंद पड़ी हैं. शौचालयों में नल की टोटी, शीट और टाइल्स टूटी पड़ी है.

    Latest and Breaking News on NDTV

    पेपर से राहत का प्रायस

    ग्राउंड फ्लोर के हालात देखने के बाद प्रथम मंजिल पर पहुंचे तो यहां 40 बेड के शिशु वार्ड में सिर्फ पंखे लगे नजर आए. अपने बच्चे का इलाज करा रहे राकेश और सलमा ने बताया कि भीषण गर्मी में पंखे पर्याप्त नहीं हैं. इसलिए बच्चों को कपड़े और पेपर से हवा कर गर्मी से राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. ड्यूटी पर मौजूद नर्स मंजू ने भी इस बात की पुष्टि की. वहीं, अन्य महिला ने बताया कि यहां पीने का पानी भी नहीं है.

  • मंदसौर को सीएम मोहन ने दी बड़ी सौगात, 3800 करोड़ से अधिक की 11 इकाइयों का किया लोकार्पण

    Investment MP : मध्यप्रदेश के मंदसौर के सीतामऊ में आयोजित कृषि उद्योग समागम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश के द्वार हमेशा खुले हैं. सीएम ने सीतामऊ के कृषि उद्योग समागम में कृषि एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों से चर्चा की. इन्वेस्ट मध्य प्रदेश अनंत संभावनाएं के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना समेत अन्य मौजूद रहें.इस बीच सीएम ने नीमच मंदसौर जिले में नवीन उद्योग स्थापित करने वाले  निवेशकों को आशय प्रमाण पत्र (लेटर ऑफ इन्‍टरेस्‍ट) भी प्रदान किए.

    ’30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए’

    Latest and Breaking News on NDTV

    सीएम ने कहा कि सरकार निवेशकों के मार्ग की सभी बाधाएं हटाने का काम कर रही है. हम सब प्रदेश की तरक्की उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है. सरकार हर संभव सहयोग के लिए निवेशकों के साथ खड़ी है. भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

    ‘प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में MP ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया’

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली पानी एवं बेहतर सड़क की सुविधा के साथ ही औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां उपलब्ध है औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में बेहतर वातावरण है. उन्होंने कहा कि प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में मध्य प्रदेश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. सीएम ने कहा हमने संभाग एवं जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर समिट आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत मंदसौर से हुई है. मध्य प्रदेश सरकार सभी प्रकार के निवेशकों को समान रूप से निवेश के अवसर उपलब्ध करवा रही है.

    ‘मध्य प्रदेश में निवेश करने का यही सही समय है’

    मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश को निवेश फ्रेंडली प्रदेश बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश करने का यही सही समय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाले सभी निवेशकों का पिछला बकाया अनुदान जारी कर दिया है. वर्तमान वर्ष के अनुदान को जारी करने की प्रक्रिया भी सतत जारी है.  इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री यादव द्वारा 3800 करोड़ से अधिक की 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं एलओआई वितरण किया गया.

  • ‘दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अश्लील वीडियो वाले BJP नेता अब भेजेंगे मानहानि नोटिस, बताई ये वजह

    'दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अश्लील वीडियो वाले BJP नेता अब भेजेंगे मानहानि नोटिस, बताई ये वजह

    BJP Leader Viral Video: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) पर महिला के साथ अश्लील हरकत के वायरल वीडियो के मामले में आरोपी भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ को सोमवार को जमानत मिल गई. उधर उनके वकील ने मनोहर लाल धाकड़ के निर्दोष होने का दावा किया है, जिसका उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ के हवाले से दावा किया है कि वायरल वीडियो मनोहर लाल धाकड़ का नहीं है. इस वीडियो की सत्यता की जांच करे बिना ही मनोहर लाल पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. इस वीडियो की फॉरेंसिक जांच होना चाहिए.

    मानहानि का नोटिस करेंगे जारी

    मनोहर लाल धाकड़ के वकील संजय सोनी ने बताया कि मनोहर लाल धाकड़ पर लगाए गए आरोप बुनियाद हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस जमाने में वीडियो फैब्रिकेटेड कर बनाया गया है. वहीं, कार की नंबर प्लेट भी फैब्रिकेटेड प्रतीक होती हैय मनोहर लाल धाकड़ मौके पर नहीं थे. एनएचएआई (NHAI) के टोल कर्मियों ने उनकी साख को बिगाड़ने के लिए वीडियो वायरल किया है. उन्हें मानहानि का नोटिस भी जारी किया जाएगा.

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के सीसीटीवी कैमरे में कैद नेताजी के वायरल वीडियो को लेकर रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. वहीं भाजपा, प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.

    21 मई को अपलोड हुआ वीडियो

    गौरतलब है कथित भाजपा नेता का वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेताजी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ बिल्कुल ही आपत्तिजनक हालत में है. वीडियो सोशल मीडिया पर 21 मई 2025 को देर रात अपलोड हुआ.

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!