उज्जैन का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद है बीमार, 6 लिफ्ट पड़ी हैं बंद, प्रसूता वार्ड में पंखे भी नहीं

उज्जैन का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद है बीमार, 6 लिफ्ट पड़ी हैं बंद, प्रसूता वार्ड में पंखे भी नहीं

उज्जैन के चरक भवन अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार है. अस्पताल के दावे और हकीकत में काफी अंतर है. शिशु वार्ड के पास सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे तीन माह से बदबू फैली हुई है.

Read Time:3 mins

Share

उज्जैन का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद है बीमार, 6 लिफ्ट पड़ी हैं बंद, प्रसूता वार्ड में पंखे भी नहीं

Ujjain Govt Hospital: उज्जैन के चरक भवन में स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अधिकारी उच्च श्रेणी की सुवधाएं देने का दावा तो करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां होती है. एनडीटीवी की टीम ने मंगलवार सुबह पड़ताल की तो जो हालात नजर आए, उससे अस्पताल खुद बीमार नजर आता है.

आगर रोड पर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल चरक भवन है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस छह मंजिला अस्पताल में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में डॉक्टर, कर्मचार और अधिकारी तैनात हैं. अस्पताल में पड़ताल की तो अव्यवस्थाओं का अंबार नजर आया.

Latest and Breaking News on NDTV

शिशु वार्ड के पास बह रहा सीवर

अस्पताल के बेसमेंट में पार्किंग में बाहरी लोगों की गाड़ियां पार्क होने की जानकारी मिली तो इमरजेंसी और शिशु वार्ड के पास सीवर का पानी सड़क पर बहता दिखा. पता चला सीवरेज के कारण तीन माह से बदबू फैली हुई है. मरीजों की सुविधा के लिए लगीं 10 में से 6 लिफ्ट कई महीनों से बंद पड़ी हैं. शौचालयों में नल की टोटी, शीट और टाइल्स टूटी पड़ी है.

Latest and Breaking News on NDTV

पेपर से राहत का प्रायस

ग्राउंड फ्लोर के हालात देखने के बाद प्रथम मंजिल पर पहुंचे तो यहां 40 बेड के शिशु वार्ड में सिर्फ पंखे लगे नजर आए. अपने बच्चे का इलाज करा रहे राकेश और सलमा ने बताया कि भीषण गर्मी में पंखे पर्याप्त नहीं हैं. इसलिए बच्चों को कपड़े और पेपर से हवा कर गर्मी से राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. ड्यूटी पर मौजूद नर्स मंजू ने भी इस बात की पुष्टि की. वहीं, अन्य महिला ने बताया कि यहां पीने का पानी भी नहीं है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *